रिलेशनशिप के दौरान दो लोग आपस में एक-दूसरे से इतना जुड़ जाते हैं कि अलग होना मुश्किल हो जाता है। लेकिन फिर एक दूसरे की कई आदतों के कारण झगड़े होने लगते हैं, जो धीरे-धीरे ब्रेकअप की तरफ ले जाते हैं। ऐसी ही कुछ आदतों पर नजर :
ताने : पार्टनर को ताने मारना रिलेशनशिप को कमजोर करता है। खासकर, अगर ये ताने बहस के दौरान या पार्टनर की गलती पर रोज-रोज मारे जाते हैं, तो झगड़ा बढ़ भी जाता है। अगर आपका पार्टनर बहुत पेशेंस वाला है, तो भी इस तरह की बातें रिलेशनशिप में जहर का काम करती हैं। अगर आपका पार्टनर कोई गलती करता है तो उसे गलती का अहसास करवाएं, न कि बार-बार एक ही बात को दोहराते हुए ताने मारें।
पास्ट की बातें करना : माना कि साथी ने पास्ट में कुछ ऐसी गलतियां की हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थीं। लेकिन बार-बार उसकी बात करके अगर आप उन्हें शर्मिंदा महसूस करवा रही हैं, तो ये आपके रिलेशनशिप के लिए बहुत खतरनाक है। दरअसल इस तरह बार-बार पीछे की गई गलतियों को दोहराना आपके पार्टनर को फ्रस्ट्रेट कर देगा और जिस दिन उनके सब्र का बांध टूटेगा, उस दिन आपके संबंधों के बीच ऐसी दरार आएगी जिसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी। इसलिए अपने पार्टनर की पिछली गलतियों पर बात करने से बचें।
कम बातचीत : अगर आप अपने पार्टनर को अपने दिल की पूरी बात नहीं बता रही हैं, तो ये उम्मीद भी न करें कि वो आपसे सभी बात शेयर करेंगे। दरअसल सभी मुद्दों पर खुल कर शांत दिमाग से बात न करना या कम बात करना आपस में दूरियां बढ़ाता है। हालांकि जरूरी नहीं कि जिस विषय़ पर आप पार्टनर से बात कर रही हैं, उसका समाधान अभी होना चाहिए, लेकिन खुल कर बात करनी जरूरी है। अगर आप लोग रोजाना एक दूसरे से बातचीत नहीं करेंगे तो इसका सीधा असर आपकी रिलेशनशिप पर पड़ेगा। इसके अलावा अपने पार्टनर की आधी बात सुनना या उन्हें बार-बार अनसुना करना भी रिलेशनशिप में दूरियां बढ़ाता है।
अपने एक्स के बारे में बात करना : शादी से पहले वाली आपकी रिलेशनशिप के बारे में आपके पति को पता है तो ये अच्छी बात है। हालांकि अगर आप रोज उन्हें अपने एक्स बॉयफ्रेंड की क्वॉलिटी गिनवाएंगी, या जिक्र करेंगी तो इससे पति को इरिटेशन होगा जिस वजह से आप दोनों के बीच झगड़ा बढ़ेगा।
No comments:
Post a Comment