कौन कहता है कि प्यार के लिए पैसे की जरूरत होती है। प्यार के लिए तो एक-दूसरे के साथ होने का अहसास ही सबसे जरूरी है। साथ घूमना, लंबी सैर, डिनर, पिकनिक और सांस्कृतिक पर्व आदि कई ऐसे तरीके हैं जो आपके रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं। अच्छी बात तो यह है कि इन तरीकों से प्यार जताने में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होते। एक वेबसाइट के डेटिंग विशेषज्ञों का मानना है कि पैसे की तंगी झेल रहे दंपतियों के लिए ये तरीके बेहद सहायक साबित होते हैं। चलिए, हम भी जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर कैसे बिना पैसे के पति-पत्नी आपस में क्वॉलिटी वक्त बिताकर एक दूसरे को खुश रख सकते हैं :
डिनर और पिकनिक : अब आपसे यह किसने कह दिया कि साथ डिनर करने का मतलब किसी महंगे रेस्तरां में कैंडल लाइट डिनर करना ही होता है। अगर आप साथ अच्छा वक्त बिताना चाहते हैं तो किसी सामान्य रेस्तरां या फिर घर पर ही रूमानी माहौल बनाकर साथ खाना खाया जा सकता है। आप चाहें तो पास के किसी पार्क में पिकनिक मनाने भी जा सकते हैं। यह डेटिंग का सस्ता और अच्छा तरीका है। याद रखिए जरूरी बात साथ वक्त बिताना है न कि महंगी जगह पर जाना। अपनी इस आउटिंग में आप करीबी दोस्तों को भी शामिल कर सकते हैं।
साथ मनाएं त्योहार : त्योहार साथ मनाइए। साथ त्योहार मनाने से आपसी प्यार बहुत मजबूत होता है। साथ वक्त बिताते हैं और त्योहार के कामों में हाथ बंटाने से काफी मदद मिलती है।
रोमांटिक बाइक राइड : एक मोटरसाइकल कंपनी के विज्ञापन में एक कपल मोटरसाइकल पर अपने खोए रोमांस को दोबारा पाता नजर आता है। याद कीजिए, कैसे रिश्ते की शुरुआत में आपकी पार्टनर रोमांटिक अंदाज में आपको पीछे से पकड़कर बैठ जाती थी। अब भी जब वक्त मिले तो ऐसा जरूर करें। शहर के भीड़-भाड़ वाले माहौल से दूर, किसी सड़क पर यूं जाना आपके प्यार को तो मजबूत करेगा ही साथ ही आपके दिलोदिमाग को भी सकून देगा।
No comments:
Post a Comment